Deoria News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
देवरिया/मईल। मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाढ़-तेलियाकला मुख्य मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को अभी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि एक युवक ने दम तोड़ दिया। भागलपुर सीएचसी के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां से उसकी हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मईल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना क्षेत्र के नरसिंहडाढ़ निवासी संदीप कुमार भारती (35) पुत्र रामनगीना प्रसाद शनिवार की देर शाम बुआ के ब्रह्मभोज में शामिल हुआ। इसके बाद रात करीब 10 के बाद वह बाइक लेकर निकला। उसके साथ गांव निवासी आर्मी का जवान अजीत कुमार (28) पुत्र शोभनाथ प्रसाद के साथ कहीं के लिए निकला। उसे कहां जाना था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। करीब एक घंटे के अंतराल के बाद सूचना मिली कि रामजानकी मार्ग पर तेलिया कला के समीप दोनों सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को लेकर भागलपुर सीएचसी पर पहुंचे। जहां रास्ते में ही संदीप ने दम तोड़ दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Feb 10, 2025, 01:14 IST
 
Deoria News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल #DeoriaNews #SubahSamachar
