Abohar Accident: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन बच्चों के पिता की मौके पर ही मौत
अबोहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित गाव गिदड़ा वाली के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन बच्चों का पिता था और भेड़ें चराकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। हादसे के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार लगभग 42 वर्षीय काका राम भेड़ें चराता था, दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। वह सोमवार शाम गांव मोजगढ़ में भेड़ों की दवा लेने गया था। देर रात दवा लेकर लौटते समय गिदड़ा वाली के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:20 IST
Abohar Accident: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन बच्चों के पिता की मौके पर ही मौत #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #Accident #SubahSamachar
