Dehradun News: बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, पिता की मौत, पुत्र घायल
- दून-मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास हुआ हादसा, दून से मसूरी पेंट करने जा रहे थे पिता-पुत्रमसूरी। दून-मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास बृहस्पतिवार को 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई। पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बाइक प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे दून-मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास बाइक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिली। कोल्हूखेत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंंची। बाइक सवार पिता-पुत्र देहरादून से मसूरी पेंट और पुताई करने के लिए आ रहे थे। गलोगी के पास कुछ समय पहले पुश्ते का निर्माण हुआ था। इसी स्थान पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घटना में असवाक अहमद (40) निवासी रायपुर अधोईवाला जैन प्लॉट देहरादून की मौत हो गई थी। उनका पुत्र फैजान अहमद बाइक से छिटककर घायल अवस्था में पहाड़ी में फंसा हुआ था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बाइक असवाक अहमद चला रहे थे। मसूरी-दूनमार्गगलोगीकेपासखाईमेगिरीबाइक,एककीमौतएकघायल--संवाद-1
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:41 IST
Dehradun News: बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, पिता की मौत, पुत्र घायल #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
