Kangra News: दुकान से टकराई बाइक, चालक की मौत
कांगड़ा में सदरपुर के निकट हुआ हादसा, टांडा में टैक्सी चलाता था व्यक्तिसंवाद न्यूज एजेंसीकांगड़ा। कांगड़ा में सदरपुर के समीप बुधवार देर शाम काे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप कुमार (40) पुत्र मेहर चंद निवासी अमतराहड़, डाकघर सुनेहड़ के रूप में हुई है। संदीप बाइक पर जा रहा था कि सदरपुर के पास अनियंत्रित बाइक दुकान से टकरा गई। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि संदीप कुमार टांडा में एक निजी टैक्सी चलाता था और बुधवार देर शाम टैक्सी खड़ी कर अपनी बाइक पर घर वापस जा रहा था। इस दौरान अचानक उसकी बाइक चाैक पर बनी गुमटी से टक्करा गई और वह गिर गया। गिरने के बाद संदीप कुमार का सिर लाेहे की रॉड़ से टकरा गया और गंभीर रूप के घायल हाे गया था। घायल अवस्था में जब उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, ताे वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने वीरवार काे शव का पाेस्टमार्टम करवाकर परिजनाें काे साैंप दिया है।संदीप अपने पीछे माता-पिता, एक भाई, पत्नी और बेटा छाेड़ गए हैं। बेटा अभी तक चाैथी कक्षा में पढ़ता है और भाई प्राइवेट नाैकरी करता है। पिता दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हैं। पुलिस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने के कारण सामने आ रहे हैं। पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 18:57 IST
Kangra News: दुकान से टकराई बाइक, चालक की मौत #BikeCollidesWithShop #DriverDies #SubahSamachar
