Firozabad News: आगरा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल
टूंडला। आगरा हाईवे पर तेजगति बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइस सवार युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया है। आगरा के थाना एत्मादपुर अंतर्गत गांव संवाई निवासी 28 वर्षीय शिवम पालीवाल बुधवार दोपहर तीन बजे टूंडला की ओर आ रहा था। उसकी बाइक अमीर होटल के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शिवम गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हाईवे स्थित एक नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया है। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। घायल का उपचार चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:48 IST
Firozabad News: आगरा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल #BikeCollidesWithDividerOnAgraHighway #YouthSeriouslyInjured #SubahSamachar
