Sagar News: खड़े ट्रॉले से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटकर घर जाते समय हुआ हादसा

सागर जिलांतर्गत महाराजपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रास्ते में खड़ा एक ट्रॉला दो युवाओं की मौत का सबब बन गया। हाइवे पर ग्राम डोभी के पास रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो भाइयों की मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई, हादसे में इनकी बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई वहीं बाइक सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। ये भी पढ़ें-आदिवासी छात्रावास की छत से गिरी डिप्रेशन की शिकार छात्रा, मामला हुआ संदिग्ध; स्थिति गंभीर महाराजपुर पुलिस के अनुसार बबलू ठाकुर पिता करण सिंह (30), अरुण ठाकुर पिता हरि राम निवासी (28) दोनों चचेरे भाई निवासी ग्राम इमालिया थाना तेंदुखेड़ा जिला नरसिंहपुर जो देवरी क्षेत्र के ग्राम निरंद्रपुर में एक तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान डोभी गांव के पास उनकी बाइक एक खड़े ट्रॉलेसे टकरा गई। इसमें बबलू ठाकुर की मौके पर मौत हो गई, वहीं अरुण ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर महाराजपुर थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: खड़े ट्रॉले से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटकर घर जाते समय हुआ हादसा #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarNews #SubahSamachar