Firozabad News: स्टार्ट करते ही बाइक में लगी आग

थाना उत्तर के कोटला रोड माता वाला बाग का मामला, वीडियो वायरल संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। थाना उत्तर के माता वाला बाग कोटला रोड पर बाइक स्टार्ट करते ही आग लग गई। इससे आपाधापी का माहौल पैदा हो गया। लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गई। माता वाला बाग कोटला रोड एक दुकान पर बुधवार को ग्राहक सामान लेने आया था। वह दुकान से उतरकर बाइक पर बैठकर स्टार्ट कर रहा था, तभी अचानक से आग लग गई। ग्राहक पहले काफी देरतक कुछ समझ नहीं सका। इसके बाद बाइक से जल्द उतर गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। बाइक सवार ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह घटना एक दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो कि दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: स्टार्ट करते ही बाइक में लगी आग #BikeCaughtFireAsSoonAsItStarted #SubahSamachar