Panchkula News: पटाखों के स्टॉल के पास शॉर्ट सर्किट से बाइक में लगी आग

संवाद न्यूज एजेंसीराजपुरा। राजपुरा शहर के झंडा ग्राउंड में प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए आवंटित जगह पर लगे स्टॉलों के पास अचानक एक बुलेट मोटरसाइकिल में आग लग गई लेकिन स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।राजपुरा के झंडा ग्राउंड में स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर में बेचे जाने वाले बम पटाखों की स्टॉल लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई थी। इस झंडा ग्राउंड में दर्जनों के करीब टेंट लगाकर लगाई गई स्टॉलों पर करोड़ों रुपये के बम पटाखों की बिक्री चल रही थी लेकिन सोमवार को जब इन स्टॉलों पर एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक पटाखे खरीदने के लिए पहुंचा तो इसी दौरान अचानक बुलेट मोटरसाइकिल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर खड़े राहगीरों और दुकानदारों ने रेत और अग्निशमन सिलिंडर की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस घटना का वीडियो शहर के कई सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल हो गया।इस संबंध में नगर काउंसिल राजपुरा के फायर ब्रिगेड के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बुलेट मोटरसाइकिल के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना उनके ध्यान में है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा झंडा ग्राउंड के प्रवेश द्वार के पास गाड़ी खड़ी की हुई थी। उन्होंने कहा कि झंडा ग्राउंड स्थित पटाखों की स्टॉलों के पास फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: पटाखों के स्टॉल के पास शॉर्ट सर्किट से बाइक में लगी आग #BikeCatchesFireDueToShortCircuitNearAFirecrackerStall #SubahSamachar