Bijnor: ढाई साल के बच्चे के गले में फंसी टॉफी, दम घुटने से कुछ ही देर में हो गई मौत, बिलखती रही मां

नहटौर के ग्राम चक गोवर्धन में गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, मगर जान नहीं बच सकी। उसकी मां, बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चक गोवर्धन निवासी शमशाद का ढाई वर्षीय पुत्र शाफैज शनिवार दोपहर के समय घर में खेल रहा था। तभी उसने अपने मुंह में टॉफी डाल ली, जो कि गले में फंस गई। इससे उसका दम घुटने लगा और छटपटाते हुए वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे धामपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, वहां भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। मासूम की अचानक मौत से परिजन गमजदा हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य ने अपील की कि छोटे बच्चों को सख्त टॉफी, च्यूइंग गम, पॉपकॉर्न, मूंगफली, अंगूर एवं किसी भी छोटे आकार के खाद्य पदार्थ बिना निगरानी के न दें। बताया कि ऐसे पदार्थ गले में फंसने पर सांस नली अवरुद्ध हो जाती है, जिससे बच्चे की जान भी जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor: ढाई साल के बच्चे के गले में फंसी टॉफी, दम घुटने से कुछ ही देर में हो गई मौत, बिलखती रही मां #CityStates #Bijnor #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Death #ToffeeStuckInTheNeckOfTwoAndAHalfYearOl #HeDiedDueToSuffocationWithinAShortTime #MotherKeptCrying. #SubahSamachar