Accident In Bijnor: पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो, MBA छात्र समेत दो की मौत, चार घायल
बिजनौर में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए। गाड़ी में सवार सभी 6 दोस्त दोस्त की बरात में शामिल होकर कोतवाली से बिजनौर की ओर आ रहे थे। यह हादसा रात में 2:00 बजे हुआ हुआ। हादसे से कुछ समय पहले ही गाड़ी में सवार दोस्तों ने रील भी बनाई थी।बुधवार की शाम गांव गंधाशपुर निवासी संजय के बेटे की बरात कोतवाली देहात के पास ओम फार्म हाउस में गई थी। यह भी पढ़ें:सौरभ हत्याकांड:जेल में फूट-फूटकर रोए कातिल मुस्कान और प्रेमी साहिल, जेल अधीक्षक से हाथ जोड़कर कही ये बात
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:04 IST
Accident In Bijnor: पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो, MBA छात्र समेत दो की मौत, चार घायल #CityStates #Bijnor #BijnorNews #AccidentInBijnor #MeerutNews #UttarPradeshNews #CityNews #ScorpioOverturned #UpNews #AccidentOnPanipatKhatimaHighway #SubahSamachar