Bijnor: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल की मां की झुलसने से मौत

घर में आग लगने से जलकर 78 वर्ष की बुजुर्ग अर्चना विश्वास की मौत हो गई। आग से घर में रखा सामान भी जल गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजनौर शहर में स्थित मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल परिसर के पिछले हिस्से में आवास बना हुआ है, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा विश्वास अपनी मां अर्चना विश्वास के साथ रहती हैं। शुक्रवार को प्रधानाचार्या सीमा विश्वास स्कूल चली गईं। आवास पर उनकी बीमार मां और देखभाल करने के लिए नौकरानी मौजूद थी। दोपहर 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आवास में आग लग गई। नौकरानी ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ी तो बुजुर्ग अर्चना विश्वास को कमरे से बाहर निकालने का भी प्रयास किया। असफल होने पर नौकरानी स्कूल की तरफ दौड़ी, मगर जब तक स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा, तब तक घर में मौजूद प्रधानाचार्य की मां को आग ने अपनी चपेट में लिया। सूचना पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अर्चना विश्वास को घर से निकालकर निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार आग की वजह से उनके शरीर का 40 फीसदी हिस्सा झुलस चुका था। मृतका अर्चना विश्वास मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली थीं। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लगी। बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हुई या झुलसने की वजह से, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल की मां की झुलसने से मौत #CityStates #Bijnor #UpNews #HindiNews #BreakingNews #FireBrokeOutInTheHouseDueToShortCircuit #MotherOfThePrincipalOfModernEraPublicSchoo #SubahSamachar