Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में 29 अगस्त तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें

बिहार के कई जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार और सोमवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। 29 अगस्त बिहार के इन इलाकों में बारिश के आसार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 से 29 अगस्त तक उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।अगले चार दिनों के दौरान बिहारके अधिकार भागों में अधिकतम और न्यूनतम तामपान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार है।पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी छपरा में पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दक्षिण पश्चिम भाग में एक से तीन डिग्री तक कमी दर्ज की गई। सबसे कम गर्मी पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर में पड़ी। यहां का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बक्सर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। पटना के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश पटना मेंसुबह से ही बारिश हो रही है। धूप नहीं निकली है। रुक-रुककर हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट तो ला दी है लेकिन कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। मुजफ्फरपुर मेंमौसम में परिवर्तन के साथ ही बारिश शुरू होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। हालांकि बारिश हल्की है, लेकिन तेज हवाओं के कारण लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है। राजेंद्र कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने भी बारिश के साथ तापमान में गिरावट की पुष्टि की है। स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के कारण विकट स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब जाकर लोगों को राहत महसूस हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बारिश आगे भी जारी रहे, ताकि किसान और आम जनता को और राहत मिल सके। Weather News: देश में बारिश का कहर, 11 से अधिक मौतें; आज झारखंड में रेड अलर्ट और बंगाल के 11 जिलों में चेतावनी उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानसून कुछ क्षेत्रों में यह काफी सक्रिय है, जिससे कहीं-कहीं बारिश कम हो रही है। यह स्थिति आगे बदल सकती है। डॉ. गुलाब ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है और कई जिलों में मौसम बदला हुआ रहेगा। कुछ स्थानों पर तेज बारिश की भी पूरी संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 09:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: पटना समेत इन जिलों में 29 अगस्त तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें #CityStates #Patna #Muzaffarpur #Gaya #Bihar #Purnea #Kosi #Bhagalpur #Darbhanga #Munger #SubahSamachar