Bihar Weather: अचानक बदला मौसम का मिजाज, रोहतास में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को मिली राहत

सासाराम जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से गर्मी के कहर ने शहर की सड़कों को सुनसान बना दिया था। लगातार लोगों को एहतियातन सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक घर में रहने की सलाह दी जा रही थी, लेकिन रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। फिर जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के झोंकों के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे जिले वासियों को बड़ी राहत मिली है। यह भी पढ़ें-Bihar News:बालू लदा बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचलते हुए घर में जा घुसा, मौके पर ही मौत; घटना से मची गौरतलब है कि गर्मी के सितम से रोहतास जिले में मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। भीषण गर्मी से आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। लोग 10 बजे के बाद अपने-अपने घरों में दुबक जाते थे, जिसका सीधा असर शहर की सड़कों और बाजारों में भी दिखने लगा था। भीषण गर्मी के कारण सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों पर मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही थी। जबकि प्रशासन ने भी गर्मी को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के खुलने तथा बंद होने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: अचानक बदला मौसम का मिजाज, रोहतास में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को मिली राहत #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNewsToday #RohtasHindiNews #BiharWeatherNews #RohtasRainWithStrongWind #RohtasWeatherMood #BiharFarmers #SubahSamachar