Bihar Weather News: 29 दिसंबर तक शीतलहर का कहर,विजिबिलिटी 10 मीटर तक गिरी, थम गई रफ्तार

बिहार में ठंढ और कनकनी नेजनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसकी वजहबर्फीली पछुआ हवा और घना कोहरा है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में कनकनी चरम पर है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में 'कोल्ड वेव' और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशवासियों को इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।गुरुवार सुबह बिहार के करीब 10 जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। सुपौल, बांका, बेगूसराय, औरंगाबाद, जहानाबाद और नालंदा जैसे जिलों में विजिबिलिटी गिरकर महज 10 से 50 मीटर रह गई है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है, वहीं गया में विजिबिलिटी सबसे कम रिकॉर्ड की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather News: 29 दिसंबर तक शीतलहर का कहर,विजिबिलिटी 10 मीटर तक गिरी, थम गई रफ्तार #CityStates #Bihar #Patna #Gaya #PatnaWeather #BiharWeather #GayaWeather #WeatherToday #BiharWeatherNews #पटनाकामौसम #बिहारकामौसम #गयाकामौसम #आजकामौसम #बिहारमौसमसमाचार #SubahSamachar