Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में चार सितंबर तक बारिश के आसार; जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

बिहार के सभी जिलों में चार सितंबर तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। हालांकि, 30 और 31 अगस्त को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन इन पांचों जिलों में बारिश-वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों पर औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। पांच सितंबर के बाद गर्मी बढ़ने के आसार हैं। चार सितंबर तक इन जिलों में होगी बारिश मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30 सितंबर से चार सितंबर तक सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इधर, पटना के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप निकली। उमस भरी गर्मी ने दोपहर में लोगों को परेशान किया। हालांकि रात में हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में चार सितंबर तक बारिश के आसार; जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #RainInBihar #RainNewsInPatna #LocalNews #Thunderstorm #MeteorologicalDepartment #Heat #WeatherForecast #SubahSamachar