Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर Supreme Court पहुंची RJD, Chirag ने कही ये बात
बिहार मतदाता सूची विवाद पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है जो समय-समय पर की जाती है. घुसपैठियों की पहचान के लिए सेनिटाइजेशन जरूरी है. मैं विपक्ष से भी अपील करता हूं कि वे अपनी शिकायतें सामने लाने वालों की मदद करें और झूठी बातें न करें. आपको बताते चले कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस फैसले को चुनौती दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:58 IST
Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर Supreme Court पहुंची RJD, Chirag ने कही ये बात #IndiaNews #National #VoterRevisionBihar #BiharVoterList2025 #VoterIdUpdateBihar #VoterRegistrationBihar #BiharElectionCommission #VoterListCorrectionBihar #ElectoralRollBihar #HowToUpdateVoterIdBihar #VoterListRevision2025Bihar #BiharElections #SubahSamachar