गया जी में पितृपक्ष मेला: विष्णुपद क्षेत्र घोषित हुआ नो पॉल्यूशन, नो हॉर्न और नो-व्हीकल जोन; ये तैयारियां

पितृपक्ष मेला अवधि में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गया जी जिला प्रशासन ने विष्णुपद मंदिर परिधि को नो पॉल्यूशन जोन, नो हॉर्न जोन और नो व्हीकल जोन घोषित किया है। डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने मंगलवार को स्वयं ई-रिक्शा से चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक का भ्रमण कर इस व्यवस्था का संदेश दिया। हर साल की तरह इस बार भी पितृपक्ष मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री गयाजी पहुंचते हैं। विष्णुपद क्षेत्र में भीड़ और जाम से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत चांद चौरा मोड़ और बंगाली आश्रम से आगे किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालु और अधिकारी केवल पैदल या जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क ई-रिक्शा से ही विष्णुपद क्षेत्र तक जा सकेंगे। पढ़ें:अज्ञात वाहन की चपेट में आने सेयुवक की हुईमौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल;मां हुई बेसुध प्रशासन ने तीन शिफ्ट में 60 ई-रिक्शा लगाए हैं। प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक विशेष रूप से बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर भी तीर्थयात्रियों को किसी भी पिंड स्थल तक निःशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी, गणमान्य लोग और आम श्रद्धालु मिलकर इस पहल को सफल बनाएं ताकि विष्णुपद मंदिर परिसर पूरी तरह प्रदूषणमुक्त और सुरक्षित रह सके

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गया जी में पितृपक्ष मेला: विष्णुपद क्षेत्र घोषित हुआ नो पॉल्यूशन, नो हॉर्न और नो-व्हीकल जोन; ये तैयारियां #CityStates #Gaya #Bihar #PitruPakshaFairInGaya #PitruPakshaFairNewsInGaya #PitruPakshaFairInGayaHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar