Bihar: निगरानी टीम ने उद्योग विभाग के कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप

बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मधुबनी जिले के उद्योग विभाग में तैनात एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। निगरानी डीएसपी अरुणोदो पांडे ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना निगरानी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उद्योग मित्र के पद पर तैनात कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद उनसे घूस की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को टीम मधुबनी पहुंची। इसी दौरान कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद वादी सुशील यादव से 15 हजार रुपये लेते हुए पकड़े गए। पढे़ं:पति ही निकला पत्नी का किडनैपर, पुलिस ने पति सहित दो को दबोचा; महिला सकुशल बरामद डीएसपी ने बताया कि मोहम्मद मुसाहिद ने सुशील यादव से लघु उद्योग के तहत लिए गए 2 लाख रुपये के ऋण में एक किस्त का भुगतान करवाने के एवज में घूस मांगी थी। किस्त की राशि 50 हजार रुपये बकाया थी, लेकिन कर्मचारी कार्य कराने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा था। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, सशि भूषण और पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रहिका के सीओ और उसके नाजिर को भी निगरानी टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: निगरानी टीम ने उद्योग विभाग के कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniViralNews #MadhubaniLatestNews #MadhubaniHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #SubahSamachar