वोट अधिकार यात्रा: राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता पूर्णिया में, कार्यकर्ताओं में रहा भारी उत्साह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार शाम अपनी वोट अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में जोरदार एंट्री की। उनके आगमन पर महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कटिहार से पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। वहीं यातायात पुलिस ने भीड़ और जाम से बचने के लिए कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए। शनिवार को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक बेलौरी चौक, गुंडा चौक से बीरपुर मार्ग और पूर्णिया-महेंद्रपुर-चांदपुर रोड पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा। पढ़ें:जमुई में घर में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप; एक्सपर्ट ने किया सुरक्षित रेस्क्यू राहुल गांधी ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत में रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह उनकी यात्रा का अगला चरण शुरू होगा। इस दौरान वे ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करेंगे। महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ कदम से कदम मिलाएंगे। इस यात्रा को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। महागठबंधन नेताओं का मानना है कि यह कार्यक्रम वोटरों तक सीधा संदेश पहुँचाने और उन्हें जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वोट अधिकार यात्रा: राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता पूर्णिया में, कार्यकर्ताओं में रहा भारी उत्साह #CityStates #Purnea #Bihar #VoteRightsYatra #VoteRightsYatraNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #RahulGandhi #SubahSamachar