Bihar: नवादा में साइबर ठगी विवाद में किशोर की अपहरण कर हत्या, पांच आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव में साइबर ठगी के पुराने विवाद को लेकर 14 वर्षीय किशोर सूरज कुमार उर्फ सुंदरम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 19 अगस्त को उसका अपहरण किया था। अगले दिन 20 अगस्त को परिजनों को 30 लाख रुपये फिरौती की मांग का कॉल आया। चार दिन बाद मृतक का शव बागीबरडीहा स्थित बालू स्टॉक के पास से बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की। टीम ने फरीदाबाद पुलिस और यूपी एसटीएफ की मदद से कार्रवाई करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पल्ला इलाके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, सुमन कुमार और एक अन्य शिवम कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवाँ गांव निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक से उनका साइबर ठगी के पैसों को लेकर पुराना विवाद था। पढे़ं;पांच रुपये के लिए दो भाइयों पर गुस्साए नाई ने घोंप दी कैंची, दोनों लहूलुहान; वैशाली का है मामला आरोपियों ने बताया कि 19 अगस्त को सूरज का अपहरण कर उसकी पिटाई की गई और फिर मुंह में गमछा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक सूरज पर साइबर थाना नवादा में पहले से एक मामला दर्ज था। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और आरोपियों के फोन जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद वारिसलीगंज थाना लाया जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:57 IST
Bihar: नवादा में साइबर ठगी विवाद में किशोर की अपहरण कर हत्या, पांच आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #BiharLatestNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar