Bihar : निगरानी टीम ने तीन जिलों में की कार्रवाई, बीईओ, राजस्व अधिकारी और उद्योग केंद्र के कर्मी गिरफ्तार
निगरानी विभाग ने आज एक साथ तीन जिलों में कार्रवाई करते हुएप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी और जिला उद्योग केंद्र के एमएसएमआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोजपुर, खगड़िया और मधुबनी में की गई है।निगरानी विभाग की पहली कार्रवाई भोजपुर जिले केशाहपुर प्रखंड में की गई है, जहां टीम नेशाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर और एक सरकारी शिक्षक मोहम्मद कादिर हुसैन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि निगरानी विभाग की टीम ने इन दोनों को आरा-बक्सर फोरलेन के पास गजराजगंज में एक नाश्ते की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि यह रिश्वत शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर प्राथमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक संतोष कुमार पाठक से मांगी गई थी। शिक्षक के दो साल का बकाया वेतन, जो कि करीब 8 लाख 54 हजार रुपए है, उसके भुगतान के लिए बीईओ गुलाम सरवर ने एक लाख रुपए बतौर नजराना की डिमांड की थी। शिकायत मिलने के बाद पटना से आई निगरानी टीम ने पूरी प्लानिंग के तहत जाल बिछाया और दोनों को एक लाख रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 20:02 IST
Bihar : निगरानी टीम ने तीन जिलों में की कार्रवाई, बीईओ, राजस्व अधिकारी और उद्योग केंद्र के कर्मी गिरफ्तार #CityStates #Patna #Bihar #Munger #Darbhanga #SubahSamachar