Bihar: बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे कुख्यात नक्सली को STF ने दबोचा, 8 साल से पुलिस कर रही थी तलाश
बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। औरंगाबाद पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को कुख्यात नक्सली उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उमेश यादव अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का निवासी है। पुलिस पिछले आठ वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी। घर से दबोचा गया नक्सली औरंगाबाद के दाउदनगर के एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली उमेश यादव अपने गांव महम्मदपुर आया हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस को देखते ही उमेश यादव भागने लगा, लेकिन बलों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। आठ साल से चल रही थी तलाश गिरफ्तार नक्सली की तलाश पुलिस 16 जून 2017 से कर रही थी। उस पर बंदेया थाना कांड संख्या 12/17 दर्ज है। इस मामले में उसके खिलाफ भादंवि की धारा 341, 323, 353, 385, 427, 435, 504, 506/34 एवं 17 सीएल एक्ट के तहत आरोप है। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन वह अब तक गिरफ्त से बाहर था। पढ़ें;कटिहार में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- 'राहुल गांधी के इटली वाले संस्कार हैं' अपराध स्वीकार, कई अहम खुलासे पूछताछ में उमेश यादव ने नक्सली संगठन से जुड़ी गतिविधियों और अपने साथियों के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। नक्सलियों का मनोबल टूटा एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि लगातार हो रही संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी से उनका मनोबल टूटा है। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:55 IST
Bihar: बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे कुख्यात नक्सली को STF ने दबोचा, 8 साल से पुलिस कर रही थी तलाश #CityStates #Gaya #Bihar #AurangabadNews #AurangabadViralNews #AurangabadHindiNews #AurangabadCrimeNews #BiharNews #SubahSamachar