Bihar SIR Report: गोपालगंज में सबसे अधिक, दरभंगा में सबसे कम मतदाता हटे; दोनों सीटों पर BJP की जीत
बिहार में हाल ही में संपन्न स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान गोपालगंज विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाता हटाए गए, जबकि दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम हटाव दर्ज किया गया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में हुए चुनाव में इन दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 24 जून को SIR की शुरुआत के समय गोपालगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 3.52 लाख थी। जब 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई तो मतदाताओं की संख्या घटकर 3.24 लाख रह गई।यानी कुल 56,793 मतदाताओं का नाम हटाया गया। यह सीट भाजपा के खाते में गई। वहीं दरभंगा मेंगहन जांच के आदेश के समय कुल मतदाता संख्या 3.27 लाख थी और अंतिम सूची जारी होने पर यह 3.24 लाख रह गई।यानी 2,859 अयोग्य मतदाताओंके नाम हटाए गए। इस सीट पर भी भाजपा विजयी हुई। पढ़ें:राजद कार्यालय के सामने जमकर हुआ हंगामा, समर्थकों ने कहा-संजय यादव एंड कंपनी को पार्टी से निकालो बाहर इसी तरह, नौतन विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में सबसे अधिक नाम जोड़े गए। SIR की अंतिम सूची में यहां कुल मतदाता 2.80 लाख थे, जो नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़कर 2.86 लाख हो गए।यानी 5,434 मतदाता जोड़े गए। इस सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की। नियमों के अनुसार, किसी भी चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़े या हटाए जा सकते हैं। बिहार में SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने पर राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से घटकर 7.42 करोड़ रह गई।यानी लगभग 47 लाख मतदाता हटाए गए। हालांकि, 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट लिस्ट में 65 लाख नाम हटाने के बाद कुल मतदाता संख्या 7.24 करोड़ रह गई थी। बाद में संशोधन के दौरान 17.87 लाख मतदाता जोड़े गए, और फिर करीब तीन लाख नाम और शामिल किए गए। अब कुल मतदाताओं की संख्या 7.45 करोड़ हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:39 IST
Bihar SIR Report: गोपालगंज में सबसे अधिक, दरभंगा में सबसे कम मतदाता हटे; दोनों सीटों पर BJP की जीत #CityStates #Patna #Bihar #BiharSir #BiharSirNews #BiharSirLatestNews #BiharSirHindiNews #SirLatestNews #SubahSamachar
