Bihar: मुंगेर के तारापुर में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, 176 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

बिहार सरकार ने चुनावी वर्ष में तारापुर के सर्वांगीण विकास को रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को आरएस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 176.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। समारोह में स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मंच से रिमोट बटन दबाकर डिप्टी सीएम ने योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और तारापुर में शुरू की गई ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने जानकारी दी कि 25 सितंबर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय होगा, जिसमें दो बड़ी परियोजनाओं सुल्तानगंज से देवघर फोरलेन और गंगा नदी से हनुमना डैम तक पानी ले जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा हल्दिया से रक्सौल एक्सप्रेसवे बरियारपुर, मकवा, धोबई होते हुए बांका तक जाएगा। इस मार्ग में 466 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा, जिसके लिए 126 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं। महिला रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी महीने जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में सीधे 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे, ताकि वे कारोबार शुरू कर सकें। आगे चलकर जरूरत पड़ने पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। तारापुर आरएस कॉलेज के कायाकल्प के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत तारापुर आरएस कॉलेज के कायाकल्प के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यहां शैक्षणिक भवन, इंडोर स्टेडियम और कॉमन रूम का निर्माण कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज को इतना आकर्षक बनाया जाएगा कि गुजरने वाला हर व्यक्ति इसे देखकर प्रभावित हो। पढ़ें:आपसी सुलह से विवादों का होगा निपटारा, 13 सितंबर कोखगड़िया में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह और विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने भी संबोधित किया। तारापुर शहर को जाम से राहत देने के लिए बंशीपुर से बिहमा वाया गोगाचक मोहनगंज होकर बनने वाले बाईपास पर 4793.61 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि रणगांव–भगलपुरा पथ से धौनी वाया विषय होकर बनने वाले बाईपास निर्माण पर 3896.42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांति नगर में प्लस टू स्तरीय भवन निर्माण पर 276 लाख रुपये, आरएस कॉलेज तारापुर में शैक्षणिक भवन, इंडोर स्टेडियम और कॉमन रूम निर्माण पर 1998.68 लाख रुपये, बदुआ नदी पर तिलड़िहा स्थान के पास पुल निर्माण पर 960 लाख रुपये तथा बदुआ जलाशय की बायां मुख्य नहर और उससे जुड़े डांडों के पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य पर 4227.83 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर तारापुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुंगेर के तारापुर में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, 176 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण #CityStates #Munger #Bihar #MungerNews #MungerViralNews #MungerLatestNews #MungerHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #DeputyCmSamratChoudhary #SamratChoudharyNews #SubahSamachar