Indore News: बिहार के शातिर चेन खींचने वाले इंदौर में धराए, मौज मस्ती के लिए करते थे अपराध

बिहार से इंदौर आकर चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले चार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी शहर में रहकर लगातार बिना नंबर की मोटरसाइकिल से स्नैचिंग एवं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने थाना भवरकुआ, आजाद नगर एवं छोटी ग्वाटोली क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग एवं चोरी की वारदात की थी। इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी सस्ते दाम पर चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो सभी आरोपी पकड़ में आ गए। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नशे करने के आदी हैं और मौज मस्ती और अय्याशी के लिए चोरी और चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग एवं चोरी की वारदात के चार मोबाइल एवं दोपहिया वाहन पकड़े गए हैं। यह आरोपी पकड़ाए पकड़े गए आरोपियों में रितेश पिता शशिकांत उपाध्याय निवासी बक्सर बिहार, राजकुमार पिता अरविन्द कुमार उपाध्याय निवासी निरंजपुर विश्मामित्र बक्सर बिहार, अमन उर्फ ऋषु कुमार पिता शैलेष कुमार सिंह निवासी बक्सर बिहार, प्रवीण उर्फ बाबा पिता कैलाश भालेराव निवासी मूसाखेड़ी इंदौर को पकड़ा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: बिहार के शातिर चेन खींचने वाले इंदौर में धराए, मौज मस्ती के लिए करते थे अपराध #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNews #SubahSamachar