Bihar Road Accident : पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पांच साल की बच्ची घायल

बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 5 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में मातम पसर गया। हादसा मरंगा थाना क्षेत्र के बुलेट शोरूम के पास हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है 5 वर्षीय बेटी को बचाने की कोशिश में माँ ने अपनी जान दे दी। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग चौहान टोला निवासी 42 वर्षीय शंकर यादव और उनकी 40 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है। शंकर यादव गुलाबबाग मंडी में मकई का कारोबार करते थे। उनकी 5 वर्षीय घायल बेटी का नाम मिठी कुमारी है, जिसका इलाज पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में चल रहा है। बाइक से वापस अपने घर खुश्कीबाग लौट रहे थे घटना के संबंध में मृतका के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि शंकर यादव अपनी पत्नी रंजू देवी और बेटी मीठी के साथ मंगलवार को मरंगा में एक श्राद्ध के भोज में शामिल होने गए थे। देर रात करीब 1 बजे जब वे बाइक से वापस अपने घर खुश्कीबाग लौट रहे थे, तभी मरंगा बुलेट शोरूम के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि अपनी बच्ची को बचाने की कोशिश में माँ रंजू देवी ने अपनी जान दे दी, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ये भी पढ़ें-Bihar Politics : 'एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी',राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भाजपा औरचुनाव आयोग पर हमला परिवार में कोहराम मच गया हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को तत्काल GMCH पूर्णिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में मातम पसर गया। सूचना पाकर मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि आदिल आरजू भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें-Bihar: सीवान में नगर परिषद के कार्यपालक के आवास पर निगरानी टीम का छापा, इन तीन ठिकानों पर पहुंचा दल; जांच जारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Road Accident : पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पांच साल की बच्ची घायल #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #Accident #Purnia #SubahSamachar