Bihar : सचिव को जूता मारने की धमकी देने वाले भाई वीरेन्द्र को तोहफे में मिल रहे हैं जूते, जानिए क्या है माजरा
राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक कुछ दिनों सेअपमानजनकबयानों की वजह से खूब सुर्खी बटोर रहे हैं। आज भी उन्हीं की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, लेकिन आज उन्होंने कोई अनापशनाप बयान नहीं दिया है, हां इतना जरुर कहा कि अब बिहार की जनता मुझे जूता भेंट कर रही है। अब इसकी वजह भी जानिए। यह खबर भी पढ़ें-Bihar : मृत बेटे को जिंदा करने के लिए मां ने लगा दी पूरी ताकत,वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई है हैरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुततेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में मनेर के राजद विधायक भाई वीरेन्द्र को उनकेसमर्थक उन्हें एक जोड़ी जूताभेंट करते नजर आ रहे हैं। जूता प्राप्त करते हुए राजद विधायक बहुत खुश नजर आ रहे हैं। जब लोगों ने उनसे यह पूछा कि आप अपने समर्थकों से जूता क्यों ले रहे हैं तो भाई वीरेन्द्र ने एक बार फिर उसी सुर में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जनता अधिकारियों से त्रस्त है और अब जनता यह कह रही है कि आप जूता लीजिये औरभ्रष्ट एवंकाम न करने वाले अधिकारियों” को सबक सिखाईये। यह खबर भी पढ़ें-Double Murder : पटना में दो मासूम भाई-बहन को जिंदा जलाया, सड़क पर उतरे लोग; जमकर कर रहे बवाल राजद विधायक ने सचिव कोदी थी धमकी दरअसलभाई वीरेंद्र औरपंचायत सचिव का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाई वीरेन्द्र पंचायत सचिव को लगातार धमकी दे रहे थे। आननफानन में पंचायत सचिव ने एससीएसटी थाणे में भाई वीरेन्द्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी। चुनावी मौसम में यह मामला राजद की छवि को और अधिक खराब करने में चार चाँद लगाने लगा। सोशल मीडिया पर राजद और भाई वीरेन्द्र की खूब आलोचना होने लगी थी। फिर बाद में भाई वीरेन्द्र ने अपनी सफाई भी दी और कहा कि जुबान फिसल गई थी। हालाँकि इसके साथ साथ उन्होंने ऐसा क्यों कहा था, इसकी वजह भी बताई थी। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : चेतन आनंद और एम्स के सुरक्षा गार्ड और मेडिकल स्टाफ के बीच हुआ विवाद, बनाया बंधक अब जानिए कि भाई वीरेन्द्र ने पंचायत सचिव को क्या कहा था विधायक भाई वीरेन्द्रनेएक महिला के पतिका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव को कॉल किया था, लेकिन बातचीत के दौरान मामला कुछगर्म हो गया। जब विधायक ने पंचायत सचिव ने विधायक का परिचय पूछ लिया। इसके बाद विधायक नाराज हो गए। प्रोटोकॉल के तहत विधायक को प्रणाम नहीं करने पर भी भाई वीरेंद्र भड़क गए। उन्होंने पंचायत सचिव संदीप कुमार को जूता मारने के धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि तुम्हें कॉल रिकॉर्ड करना हो तो कर लो। ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से गुस्से में कहते हैं कि मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते पहले प्रणाम क्यों नहीं किया जब सचिव ने कहा कि वो आवाज नहीं पहचान पाए, तोविधायक फिर भड़क गए और सचिव से अपमानजनक औरतीखे शब्दों में बात करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 20:57 IST
Bihar : सचिव को जूता मारने की धमकी देने वाले भाई वीरेन्द्र को तोहफे में मिल रहे हैं जूते, जानिए क्या है माजरा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar