Bihar News: जदयू के कार्यालय का शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने किया घेराव, उम्र में छूट देने की उठाई मांग

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल युनाइटेड (जदयू)के प्रदेश कार्यालय मेंशिक्षक भर्ती के अभियार्थियों ने प्रदर्शन किया है।बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिकतम उम्र के शिक्षक अभ्यर्थी को 10 वर्ष उम्र में छूट दिने के लिए मांग को लेकर यह हंगामा किया जा रहा है। कार्यालय के घेराव के दौरान अभ्यार्थी नारे लगाते हुए अपनी मांग सरकार और पार्टी के समक्ष रखी है। गौरतलब है कि सभी शिक्षक अभ्यर्थी STET क्वालीफाई हैं। उनकी मांग है कि 10 वर्ष की उम्र में छूट प्रदान की जाए। लेकिन सरकार हमारी बात अब तक नहीं सुनी है। हंगमा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। शिक्षक अभियार्थी अपनी मांग पूरा करने को लेकर लगातार राज्य सरकार ने सामने आवाज उठाते रहे हैं। ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, यह मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ये भी पढ़ें-Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के कद्दावर मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, दौड़कर भागते हुए बचाई जान; वजह भी जानें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 13:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: जदयू के कार्यालय का शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने किया घेराव, उम्र में छूट देने की उठाई मांग #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #Bpsc #SubahSamachar