Bihar Polls: चार किरदार तय करेंगे कौन बनेगा सरदार; ओवैसी, पीके और तेजप्रताप के प्रदर्शन पर टिकीं सबकी निगाहें
बिहार चुनाव में मुकाबला एक बार फिर से सत्तारूढ़ राजग और विपक्षी गठबंधन के बीच है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीते चुनाव की तरह ही दोनों गठबंधनों के बीच कांटे का मुकाबला है। दोनों गठबंधनों के पास समान अवसर, समान चुनौतियां और बराबर ताकत है। चूंकि, मुकाबला कांटे का है, ऐसे में इस चुनाव में चार किरदार जनसुराज पार्टी, जनशक्ति जनता दल, एआईएमआईएम और युवा तय करेंगे कि इस बार जनादेश का चुनावी पलड़ा किस गठबंधन की ओर झुकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:39 IST
Bihar Polls: चार किरदार तय करेंगे कौन बनेगा सरदार; ओवैसी, पीके और तेजप्रताप के प्रदर्शन पर टिकीं सबकी निगाहें #CityStates #Election #Patna #Bihar #National #SubahSamachar
