Bihar News: 'बिहार की सड़कें इतनी बेहतर'...मंत्री जी बटोर रहे थे तारीफ, तभी लोग भड़क गए; पूछ डाला ये सवाल
पितृपक्ष महासंगम 2025 के उद्घाटन समारोह के समापन के दौरान बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार की सड़कें इतनी बेहतर हो चुकी हैं कि अब गयाजी से पुनपुन गंगा घाट जाने में महज डेढ़ घंटा लगता है। समारोह समाप्त होने के बाद जब वे मंच से उतरकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल उठाने लगे। लोगों ने मंत्री से पूछा कि पटना जाने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं, लेकिन गया से वजीरगंज जो मात्र 14 किलोमीटर की दूरी है वहां जाने में छह घंटे क्यों लगते हैंइस दौरान लोगों ने बिहार में विकास कार्यों को लेकर नाराजगी भी जताई। पढे़ं:एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर ही भिड़े दो दावेदार नेता, नारेबाजी से मचा हंगामा वजीरगंज कॉलेज के प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा और मगध विश्वविद्यालय के कर्मी डॉ. संजय कुमार पांडेय ने मंत्री के समक्ष कहा कि “हम लोग शिक्षक हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। छह वर्षों से रसलपुर के पास पुल निर्माण अधूरा पड़ा है। सड़क तो बन गई लेकिन पुल आज तक पूरा नहीं हुआ। इस दौरान मंत्री जी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल गरमाता देख वे धीरे-धीरे वहां से निकल गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 16:06 IST
Bihar News: 'बिहार की सड़कें इतनी बेहतर'...मंत्री जी बटोर रहे थे तारीफ, तभी लोग भड़क गए; पूछ डाला ये सवाल #CityStates #Gaya #Bihar #BiharRoadNews #BiharRoadsCondition #BiharMinisterControversy #BiharRoadQualityDebate #BiharInfrastructureNews #BiharRoadDevelopment #BiharLocalProtests #BiharRoadProblems #BiharGovernmentResponse #BiharPublicOutrage #SubahSamachar