Bihar News: जहानाबाद में राजस्व कर्मचारी 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिहार में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए निगरानी विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में विभाग की एक टीम ने जहानाबाद के पुराना अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को दाखिल–खारिज के लिए ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी कर्मचारी को अपने साथ पटना लेकर गई है। इस संबंध में उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। निगरानी विभाग के डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि जहानाबाद सदर प्रखंड के पिंजौर गांव निवासी पुष्कर कुमार, जो सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी हैं, से दाखिल–खारिज के नाम पर ₹5000 की रिश्वत मांगी जा रही थी। जब उन्होंने रिश्वत देने से इनकार किया तो उन्हें लगभग एक वर्ष से अंचल कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे थे। मजबूर होकर पुष्कर कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें:नालंदा के आदर्श राज का बिहार U-19 क्रिकेट टीम में चयन, गौरव का क्षण; तेज गेंदबाजी में माहिर विभाग की टीम ने दो दिन पहले गुप्त रूप से रेकी की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद मंगलवार की सुबह पटना से पहुंची टीम ने राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि पूछताछ के दौरान कर्मचारी ने स्वीकार किया कि रिश्वत की रकम वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाती थी। पूरे मामले की जांच जारी है। जहानाबाद नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला, वार्ड पार्षद पति गिरफ्तार जहानाबाद नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद पर वार्ड पार्षद पति ने कार्यालय में घुसकर हमला कर दिया। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने नाटकीय ढंग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 30 की पार्षद विभा देवी के पति नीरज कुमार ने कार्यालय में घुसकर कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद पर हमला कर दिया। हमले में पदाधिकारी को शरीर पर दो जगह चोटें आई हैं। कर्मचारियों ने तत्काल आरोपी नीरज कुमार को पकड़कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:26 IST
Bihar News: जहानाबाद में राजस्व कर्मचारी 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई #CityStates #Gaya #Bihar #JehanabadNews #JehanabadViralNews #JehanabadLatestNews #VigilanceDepartment'sActionInJehanabad #VigilanceDepartment #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar