Bihar News: कोलकाता जाने के दौरान सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
छपरा में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल पसर गया है। जानकारी के अनुसार, सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के छोटका बनेया गांव निवासी स्व. नरेश राय के 45 वर्षीय पुत्र उमेश राय कोलकाता जाने के लिए बाइक से निकले थे। परिवार को अंदेशा भी नहीं था कि यह उनका अंतिम सफर बन जाएगा। बताया जाता है कि उमेश राय जैसे ही परसा–सीतलपुर मार्ग स्थित रामायण दास मठिया के पास केवटिया गांव पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि उमेश राय सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पढे़ं:अनियंत्रित बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार; पुलिस ने बस जब्त की हादसे की खबर मिलते ही पूर्व जिला परिषद सदस्य राजनाथ राय, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। पोस्टमार्टम के बाद जब शाम को शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी लालझरी देवी, दो पुत्रियाँ और दो पुत्र बिलख–बिलखकर रो रहे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि उमेश राय ट्रक चालक थे और कोलकाता में रहकर परिवार का भरण–पोषण करते थे। चुनाव के समय वह गांव आए हुए थे और चुनाव समाप्त होने के बाद रोज़गार के लिए पुनः कोलकाता जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक घटना हो गई। उनकी अचानक मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:24 IST
Bihar News: कोलकाता जाने के दौरान सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम #CityStates #Saran #Bihar #ChapraNews #ChapraViralNews #ChapraHindiNews #ChapraLatestNews #ChapraAccidentNews #BiharNews #SubahSamachar
