Bihar: सुपौल तैयार! राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज, सुरक्षा फुलप्रूफ और शहर बना सियासी अखाड़ा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 08 बजे वोटर अधिकार यात्रा के तहत सुपौल पहुंचेंगे। इसको लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम सावन कुमार और एसपी शरथ आरएस ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। अधिकारियों को आगमन से तीन घंटे पहले ही ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया। डीएम-एसपी ने स्पष्ट किया कि हेलीपैड पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बैनर-पोस्टरों से सजा शहर राहुल गांधी की यात्रा को लेकर महागठबंधन समर्थकों ने शहर को बैनर-पोस्टरों से पाट दिया है। पांच दर्जन से अधिक तोरण द्वार बनाए गए हैं, वहीं माइकिंग कर लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन ने सोमवार शाम से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सदर एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी और अन्य अधिकारियों ने रूट चार्ट का मुआयना भी किया। पढ़ें:मुंगेर में नाबालिग फुआ-भतीजे की शादी पर बवाल, लड़की के माता-पिता की जमकर पिटाई; जानें चार घंटे तक वाहनों की नो-एंट्री सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सहरसा से आने वाले वाहनों को परसरमा चौक और पिपरा रोड से आने वाले वाहनों को गौरवगढ़ चौक से डायवर्ट किया जाएगा। डिग्री कॉलेज चौक से राहुल गांधी के प्रस्थान के बाद जरूरत पड़ने पर सरायगढ़ रोड में भी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। लोगों से सहयोग की अपील प्रशासन ने आम लोगों से कार्यक्रम के दौरान सहयोग की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि बाहरी वाहनों का प्रवेश न केवल सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है, बल्कि वाहन चालकों को भी परेशानी में डाल सकता है। इसी वजह से नो-एंट्री और डायवर्जन का निर्णय लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: सुपौल तैयार! राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज, सुरक्षा फुलप्रूफ और शहर बना सियासी अखाड़ा #CityStates #Kosi #BiharNews #SupaulNews #BiharPolice #SupaulPolice #RahulGandhi #PriyankaGandhi #TejaswiYadav #MukeshSahni #CongressParty #RjdParty #SubahSamachar