Bihar News : जहरीला दूध पीने से तीन बच्चों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खीरी मोर थाना क्षेत्र के खीरी मोर गांव स्थित अपने ननिहाल आए तीन बच्चों की दूध पीने के कारण मौत हो गई। तीनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इस घटना को लेकर गांव में मातमी माहौल बना हुआ है। यह खबर भी पढ़ें-Election Commission : बिहार में शुरू हो रही वोट अधिकार यात्रा, राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ रहेंगे कई नेता घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया किअरवल जिले के कलेर थाना अंतर्गत मसदपुर गांव के रहने वाले मोहन ठाकुर सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। इस बीच तीन बच्चों अपनी माँ के साथ पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खीरी मोर गांव स्थित कामेश्वर ठाकुर नाना के घर आए हुए थे। तीनों बच्चों ने घर में जहरीला दूध पी लिया। इसके बाद तीनों बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई। आनन-फानन में इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में ले गए। लेकिन विकास कुमार 5 वर्ष मोहित कुमार 3 वर्ष की दर्दनाक मौत इलाज के क्रम में हो गई। वहीं बच्ची निधि कुमारी (6) को पीएमसीएच रेफर किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर भी पढ़ें-Bihar SIR : बिहार में 120 साल की महिला वोटर, चौंकिए नहीं मिलिए इनसे; गिनीज बुक वाले आएंगे क्या स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल परफूड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला के भाई रितेश ठाकुर की शादी समारोह थी। इसी दौरान उनकी बहन मीरा कुमारी और तीन बच्चे पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी पर गांव मायके गई थी। हालांकि अभी तक घटनास्थल पर मृतक के पिता मौजूद नहीं हैं। घटना के बाद तरह-तरह के चर्चाएं भी शुरू हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : जहरीला दूध पीने से तीन बच्चों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar