Bihar News: पालीगंज में चोरों ने ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्ति चोरी की, इलाके में सनसनी
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से चोरों ने अष्टधातु से बनी राधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्ति चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी सिगोड़ी थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि अष्टधातु की यह मूर्ति काफी प्राचीन और मूल्यवान थी। पढे़ं;महागठबंधन सरकार में यह दल देगा शिक्षा मंत्री; दीपांकर भट्टाचार्य ने क्या बताया जानिए ग्रामीणों के अनुसार, ओलीपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी करीब 100 वर्ष पुरानी है। यहां अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्ति के साथ अन्य आठ देवी-देवताओं की पीतल की मूर्तियां भी स्थापित थीं। प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी रोज की तरह पूजा कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब वे पुनः ठाकुरबाड़ी पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और राधा-कृष्ण की मूर्ति गायब है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ ठाकुरबाड़ी के बाहर जुट गई। ग्रामीण जितेश तिवारी, अमरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र थी बल्कि गांव की पहचान भी थी। अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने से लोग बेहद आक्रोशित हैं। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मूर्ति बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:56 IST
Bihar News: पालीगंज में चोरों ने ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की राधा-कृष्ण मूर्ति चोरी की, इलाके में सनसनी #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaViralNews #PatnaHindiNews #PatnaCrimeNews #PatnaIdolTheft #PatnaTheftNews #BiharNews #SubahSamachar
