Bihar News: नालंदा में तीज पर्व की खुशियां मातम में बदली, मिट्टी लाने गई किशोरी की डूबने से मौत
नालंदा जिले के गोह थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में तीज पर्व की तैयारियों के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी लाने गई तीन सहेलियों में से 13 वर्षीय वर्षा कुमारी की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने तत्परता से बचा लिया। क्या था मामला मृतका वर्षा कुमारी, मनोज यादव की बेटी थी। वह अपनी सहेलियों अंशु कुमारी और 9 वर्षीय प्रियांशु कुमारी के साथ गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान पईन पार करते वक्त वर्षा और अंशु गहरे पानी में चली गईं। पीछे से आ रही प्रियांशु ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। पढ़ें:'मुसलमानों को दूध से मक्खी की तरहनिकाला, शाहनवाज भी किनारे',कांग्रेस नेताअलका लांबा का भाजपा पर हमला बचाव और इलाज ग्रामीणों की मदद से अंशु कुमारी को पानी से बाहर निकाल लिया गया और उसे इलाज के लिए हरनौत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, वर्षा कुमारी को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासनिक पहल घटना की जानकारी मिलते ही हरनौत अंचल के सीओ सोनू कुमार और गोह थाना प्रभारी विजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:50 IST
Bihar News: नालंदा में तीज पर्व की खुशियां मातम में बदली, मिट्टी लाने गई किशोरी की डूबने से मौत #CityStates #Patna #Bihar #NalandaNews #NalandaViralNews #NalandaLatestNews #NalandaHindiNews #NalandaAccidentNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar