Bihar News: महिला के सहयोग से टेंपो लूट की वारदात, फिर होती थी शराब की तस्करी; वैशाली पुलिस ने किया खुलासा
वैशाली पुलिस ने बिदूपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सीएनजी ऑटो लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। यह लूट की घटना 13 जुलाई 2025 को बिदूपुर थाना क्षेत्र के पानापुर धर्मपुर इलाके में हुई थी, जिसमें एक टेंपो चालक को निशाना बनाया गया था। घटना के बाद बिदूपुर थाना में कांड संख्या 493/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर-1, हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में बिदूपुर थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय स्रोत, तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। पढ़ें:स्नातक छात्र के सीने में बेखौफ अपराधियों ने दाग दी तीन गोलियां, हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण जांच के क्रम में पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त आरोपी विशाल कुमार को बिदूपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि लूटे गए सीएनजी टेंपो का उपयोग शराब ढोने के अवैध कारोबार में किया जाता था। यह टेंपो बाद में महुआ थाना क्षेत्र में शराब के साथ जब्त किया गया था। आगे की पूछताछ में उसने एक अन्य चोरी की गई टेंपो अपने घर में छिपाकर रखने की बात भी कबूल की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। विशाल कुमार ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह महिला पहले सीएनजी टेंपो पर सवार होकर किराया तय करती थी। सुनसान जगह पर पहुंचते ही महिला के सहयोगी टेंपो को लूट लेते थे और बाद में उसका इस्तेमाल शराब के अवैध परिवहन में किया जाता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:03 IST
Bihar News: महिला के सहयोग से टेंपो लूट की वारदात, फिर होती थी शराब की तस्करी; वैशाली पुलिस ने किया खुलासा #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliCrimeNews #VaishaliHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
