Bihar News: बिहार में महागठबंधन का पावर शो, राहुल, प्रियंका और रेवंत रेड्डी रहेंगे एक मंच पर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 8 बजे सुपौल जिला मुख्यालय स्थित हुसैन चौक से "वोटर अधिकार यात्रा" की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। सोमवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रंजीत रंजन ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की और बताया कि 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एसआईआर मुद्दे पर विशाल जनसभा का भी आयोजन होगा। रंजीत रंजन ने कहा कि यात्रा में सुपौल के अलावा सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यात्रा हुसैन चौक से निकलकर महावीर चौक, अंबेडकर चौक और लोहिया नगर चौक होते हुए डिग्री कॉलेज चौक पर समाप्त होगी। इसके बाद राहुल गांधी सरायगढ़-भपटियाही के रास्ते मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे। चुनाव आयोग पर साधा निशाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रंजीत रंजन ने एक बार फिर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों को वोट का अधिकार संविधान ने दिया है, लेकिन बिहार में इस संवैधानिक अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है। रंजीत रंजन ने कहा कि "चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रह गया है और खुले तौर पर भाजपा के साथ खड़ा है। भाजपा नेताओं को आयोग का डिजिटल डाटा उपलब्ध है, लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद हमें यह डाटा नहीं दिया जा रहा है।" पढ़ें:मुंगेर में नाबालिग फुआ-भतीजे की शादी पर बवाल, लड़की के माता-पिता की जमकर पिटाई; जानें उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। आयोग ने सिर्फ जिलावार आंकड़े जारी किए हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि किस वजह से और कितने लोगों के नाम हटाए गए। रंजीत रंजन ने आयोग की सफाई को "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात" करार दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 19:10 IST
Bihar News: बिहार में महागठबंधन का पावर शो, राहुल, प्रियंका और रेवंत रेड्डी रहेंगे एक मंच पर #CityStates #Bihar #Kosi #BiharNews #SupaulNews #PoliticalNews #CongressParty #RjdParty #RevanthReddy #RahulGandhi #SubahSamachar