Road Accident : पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने छात्र को बुरी तरह कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत; ड्राइवर फरार

Road Accident : बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-मुख्य फोरलेन पर तेज रफ्तार एक हाइवा ने एक बाइक सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छात्र की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके कारण काफी देर तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी रही। बताया जाता है कि नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव का रहने वाला छात्र सत्यम कुमार 19 वर्षीय इंटरमीडिएट पढ़ाई पास कर आने की पढ़ाई की तैयारी में जुटा था। कोचिंग जा रहा था छात्र रविवार को वो अपनी बाइक से कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने के लिए जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में रहे एक फतुहा के दनियावां से बिहटा की ओर जा रहा हाइवा ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार छात्र गाड़ी के पिछले चक्के के बीच में आ गया और बुरी तरह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें-Bihar : पांच लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में पहुंची योजना की दूसरी किस्त, लाभार्थियों के खिले चेहरे बुरी तरहपहिए में फंसा था छात्र का शव घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इससे घटना को लेकर काफी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए। लोगों की भीड़ सड़क पर होने के कारण जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही। इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवा के चक्का के बीच में फंसे छात्र के शव और उसके बाइक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसके बाद मृतक केशव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में नौबतपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई है। जिसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ये भी पढ़ें-Bihar : दोस्तों के साथ गंगाजल लेने आए युवक की नदी में डूबन से मौत, कड़ी मश्क्कत के बाद एसडीआरएफ ने निकाला शव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident : पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने छात्र को बुरी तरह कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत; ड्राइवर फरार #CityStates #Bihar #RoadAccident #BiharNews #SubahSamachar