Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, यह मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर्स
बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आज भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ोतरी की मांग लेकर आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि हमलोगों का हर तीन साल में इंटर्नशिप स्टायपेंड का पुनरीक्षण होना चाहिए, लेकिन लंबे समय से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमको महज 18 से 20 हजार रुपये मासिक स्टायपेंड मिल रहा है। इतने कम स्टायपेंड में हमारा गुजारा नहीं हो रहा है। पिछले कई माह से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसे बढ़ाया नहीं गया है। इसलिए इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया जाए। खबर अपडेट हो रही है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:02 IST
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, यह मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर्स #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar