Bihar News: उधार का गुटखा नहीं देने पर दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी केनगर थाना क्षेत्र के नवटोली में उधार गुटखा देने से मना करने पर एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजेश साहनी, पिता हृदय साहनी, निवासी खजुरी नवटोली के रूप में हुई है। वह अपने घर के पास ही एक छोटी सिगरेट-गुटखा दुकान चलाता था। पढ़े:खेलो इंडिया के मंच पर चमकने को तैयार सारण की बेटियां, अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मेंदिखायादमखम एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या बैजनाथ साहनी के पुत्र हरी साहनी द्वारा की गई है। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पहले से विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फोरेंसिक टीम को भी जांच हेतु सूचित कर दिया गया है। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस की टीम आरोपी हरी साहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 03:31 IST
Bihar News: उधार का गुटखा नहीं देने पर दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Darbhanga #Bihar #MadhubaniNews #MadhubaniHindiNews #MadhubaniCrimeNews #MadhubaniLatestNews #MadhubaniViralNews #SubahSamachar
