Bihar News: पटना में बढ़ते ठंड के कारण सभी स्कूलों का समय बदला, अब सुबह आठ बजे से पहले नहीं होगी पढ़ाई

पटना में बढ़ते ठंडको देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों का समय बदल दिया है। उनका यह आदेश आज से लागू है। अगले आदेश तक किसी भी विद्यालय का संचालन सुबह 8:00 बजे से पहले नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि गिरते तापमान को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी विद्यालय चाहे वह निजी हों या सरकारी सुबह 8 बजे से पहले किसी भी परिस्थिति में संचालित नहीं होंगे। विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और छात्रों व अभिभावकों को समय परिवर्तन की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड में बच्चों को सुबह 6 या 7 बजे स्कूल भेजना बेहद कठिन हो रहा था। कई बच्चों में सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण की शिकायतें भी बढ़ रही थीं। बस या ऑटो से सफ़र करने वाले बच्चों को कोहरे और ठंडी हवा से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में प्रशासन का यह कदम अभिभावकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। स्कूल संचालकों का भी मानना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय बिल्कुल उचित है। कुछ विद्यालयों ने अपने स्तर पर पहले ही समय में बदलाव कर दिया था। अब प्रशासनिक आदेश के बाद सभी स्कूलों में एकरूपता आ जाएगी। इसके साथ ही समय परिवर्तन के बाद शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों को भी अपने कार्यों का बेहतर प्रबंधन करने में सुविधा होगी। पिछले कुछ दिनों से पटना सहित पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके कारण सुबह धुंध, कोहरा और कड़ाके की ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों का सुबह-सुबह स्कूल जाना चुनौतीपूर्ण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समय में बदलाव कर छात्रों को ठंड से बचाने का प्रयास किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: पटना में बढ़ते ठंड के कारण सभी स्कूलों का समय बदला, अब सुबह आठ बजे से पहले नहीं होगी पढ़ाई #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar