Bihar News: राजद जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। झंझारपुर संगठन के राजद जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय को फुलपरास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले में राजद ने झंझारपुर और मधुबनी दो अलग-अलग संगठन बनाए हैं। झंझारपुर संगठन की कमान बीर बहादुर राय के हाथों में थी। वे फुलपरास थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। करीब दस वर्ष पूर्व गांव की ही एक महिला ने बीर बहादुर राय समेत अन्य लोगों पर कथित दुराचार का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था। उसी पुराने मामले को लेकर अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इधर, मधुबनी राजद जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग इस कार्रवाई को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। कई लोग गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठा रहे हैं और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई भी बता रहे हैं। पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम इस मामले में फुलपरास डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि “यह मामला पुराना है और गंभीर धाराओं में लंबित था। न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जिसके आलोक में गिरफ्तारी की गई है।” डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि बीर बहादुर राय किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं या नहीं, लेकिन गिरफ्तारी न्यायालय के आदेश के अनुसार की गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस पूरे जिले में विशेष अभियान चला रही है। वॉलंटरी गिरफ्तारी और पुराने मामलों के निपटारे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:11 IST
Bihar News: राजद जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला? #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
