Bihar News: फिर गया जी आएंगे बागेश्वर बाबा! पितृपक्ष मेले में होगी कथा; सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर गया जी आने वाले हैं। इस बार उनका आगमन पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान होगा। सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी के मुताबिकगया जी में 10 सितंबर से 16 सितंबर तक बागेश्वर धामकी ओर से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में बागेश्वर पीठ के भक्तों की ओर से पितृ शांति, पितृ तर्पण और त्रिपंडी श्राद्ध का भी आयोजन किया जाएगा। 6 से 22 सितंबर तक होगा पितृपक्ष मेला गौरतलब है कि पितरों को मोक्ष दिलाने का महापर्व विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 आगामी 6 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा। हर साल लाखों श्रद्धालु गया पहुंचकर अपने पितरों का श्राद्ध और तर्पण करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखे गए संदेश के अनुसारबागेश्वर धाम सरकार की पावन छत्र-छाया एवं पावन उपस्थिति में 10 सितंबर से 16 सितंबर 2025 के बीच एकादश भागवत पारायण होने जा रहा है। आप सभी इसमें सम्मिलित होकर पितृ शांति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही भक्तों के लिए संपर्क नंबर 7869920508 भी जारी किया गया है। हालांकि, बागेश्वर धाम सरकार किस स्थल पर कथा का आयोजन करेंगे, इसका स्पष्ट उल्लेख अभी तक नहीं हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: फिर गया जी आएंगे बागेश्वर बाबा! पितृपक्ष मेले में होगी कथा; सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट #CityStates #Gaya #Bihar #GayaJiNews #GayaJiViralNews #GayaJiLatestNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharHindiNews #SubahSamachar