Bihar News : पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, मौके से कैश और हथियार बरामद

वैशाली जिले के सराय थाना की पुलिस ने पटना एयरपोर्ट थाना की मदद से सिसौनी प्रबोधी गांव में एक घर में छापेमारी कर, अवैध हथियार और नगद 5 लाख 2 हजार रुपये बरामद किए। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति संतोष कुमार शर्मा के घर से पुलिस ने एक पिस्टल, काला रंग का रायफल जैसा हथियार, देशी बंदूक जैसी एयर गन और नगद 5,02,000 रुपये बरामद किए। इसके अलावा घर में मौजूद उसके पुत्र शिवम कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सराय थाना की पुलिस और एअरपोर्ट थाना के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शिवम कुमार और संतोष कुमार हथियार छुपाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के दौरान सभी अवैध हथियार और नगदी बरामद की गई। कोई कागजात या अनुमति पत्र नहीं संतोष कुमार शर्मा ने पूछताछ में बताया कि यह हथियार उसके पुत्र शिवम कुमार ने इंडियन नेवी में नौकरी करते हुए अपने घर लाकर रखे थे। वहीं, बरामद नगदी के संबंध में संतोष कुमार ने अभी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और कहा कि बाद में स्पष्ट करेंगे। बरामद शस्त्रों के पास कोई कागजात या अनुमति पत्र नहीं थे। पुलिस ने अवैध हथियार और नगद रखने के आरोप में संतोष कुमार शर्मा और शिवम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, छह मजदूर घायल; ढलाई का काम चल रहा था, अचानक ऐसा हुआ कोई कागजात या अनुमति पत्र नहीं जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने शिवम कुमार को फर्जी गृह मंत्रालय का आईकार्ड और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था। उनके पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबी, फर्जी प्रमाण पत्र और पाकिस्तानी झंडा लिए कई व्यक्तियों की तस्वीरें बरामद हुई थीं। जांच में पता चला कि फर्जी प्रमाण पत्र पर इंडियन मुजाहिद्दीन जम्मू-कश्मीर का नाम लिखा था। ये भी पढ़ें-Bihar: बिहार को मिलेगी सात ट्रेनों की सौगात, इनमें तीन अमृत भारत भी शामिल; जानिए कहां से चलेंगी यह ट्रेनें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, मौके से कैश और हथियार बरामद #CityStates #Crime #Muzaffarpur #BiharNews #VaishaliNews #HajipurNews #TodayNews #HindiNews #SubahSamachar