Bihar News: होमगार्ड जवानों का एकदिवसीय धरना, समान कार्य समान वेतन की उठी मांग; जमकर हुई नारेबाजी
समान कार्य समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरने की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। संघ के नेताओं ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। उन्होंने बताया कि महंगाई के इस दौर में अन्य सरकारी कर्मियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, लेकिन होमगार्ड जवानों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। होमगार्ड जवानों ने कहा कि वे बिहार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चौबीसों घंटे ड्यूटी करते हैं। इसके बावजूद उन्हें केवल 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है, वह भी उतने ही दिनों का जितने दिन ड्यूटी होती है। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि डीजी की ओर से 55% महंगाई भत्ता, मासिक अवकाश और वार्षिक वर्दी भत्ता की मांग पहले ही सरकार के समक्ष रखी गई है, लेकिन उस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पढ़ें;तेज रफ्तार कार की ठोकर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, एक व्यक्ति घायल संघ ने सरकार को चेतावनी दी संघ ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सभी होमगार्ड जवान अपनी राइफल और गोली जमा कर ड्यूटी देने से इनकार कर देंगे। संघ के नेताओं ने यह भी बताया कि केंद्रीय कमेटी की अगली बैठक में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। धरना प्रदर्शन में अरुण कुमार ठाकुर, सुदेश्वर प्रसाद, नागेंद्र चौधरी, चंदन कुमार सिंह, रमेश तिवारी, विकास कुमार, संजीता कुंवर, वीरेंद्र भारती समेत बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:45 IST
Bihar News: होमगार्ड जवानों का एकदिवसीय धरना, समान कार्य समान वेतन की उठी मांग; जमकर हुई नारेबाजी #CityStates #Saran #Bihar #SasaramNews #SasaramHindiNews #SasaramLatestNews #SasaramViralNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharHindiNews #SubahSamachar