Bihar News : सनकी भतीजे ने चाचा को सरेआम मारी गोली, मौके पर हुई मौत; लोगों ने खदेड़कर पकड़ा

पटना मेंएक सनकी भतीजे नेअपने ही चाचा को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटनापालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई।मृतक की पहचान अनिल सिंह के रूप में हुई है जबकि आरोपी भतीजा प्रियदर्शनी कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लालाभरसारा गांव निवासी अनिल सिंह को गुरुवार की शाम को अचानक किसी बात को लेकर उसके भतीजे से विवाद हो गया।इसी विवाद में सनकी भतीजे ने सरेआम ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी। गोली चलने के आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे औरघटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अनिल सिंह विकलांग था और शादीशुदा भी नहीं था। घर में आए दिन संपत्ति और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सनकी भतीजे ने घटना को अंजाम दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : सनकी भतीजे ने चाचा को सरेआम मारी गोली, मौके पर हुई मौत; लोगों ने खदेड़कर पकड़ा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar