Bihar Crime News: बरात में आए किशोर की हत्या, रेलवे लाइन किनारे खेत में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
दरभंगाजिले के एपीएम थाना क्षेत्र स्थित सिरनिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक किशोर की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर रेलवे लाइन के किनारे एक खेत से बरामद हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक कुमार ने मामले को हत्या करार देते हुए कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र स्थित पुरनाही गांव से बरात सिरनिया गांव के रामधनी सहनी की बेटी मनीषा की शादी में आई थी। बरात देर रात करीब दो बजे पहुंची थी और सुबह चार बजे सभी बरातियों ने भोजन किया। इसी दौरान बारात में शामिल 14 वर्षीय धीरज कुमार को आखिरी बार भोजन करते हुए देखा गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। खोजबीन के दौरान उसका शव रेलवे गुमटी के पास एक खेत में पड़ा मिला। पढ़ें:तेज रफ्तार पिकअप ने होटल संचालक को कुचला, मौके पर मौत; आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन मृतक के पिता हिया चौधरी ने गांव के ही लक्षण सहनी और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लक्षण सहनी और उनका बेटा है, पहले से ही मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते थे। मुझे फोन से सूचना मिली, तब मैं यहां पहुंचा और देखा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है।सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:45 IST
Bihar Crime News: बरात में आए किशोर की हत्या, रेलवे लाइन किनारे खेत में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #DarbhangaCrimeNews #SubahSamachar