Bihar News: बेटी का कन्यादान कर भावुक हुए मंत्री मंगल पांडेय, कहा- ईश्वर ने पूरी की वर्षों पुरानी इच्छा

बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को सीवान जिले के आंदर प्रखण्ड के पतार गांव में एक अनोखी भूमिका में नजर आए। उन्हें बेटी न होने की वर्षों पुरानी कसक थी, जिसे उन्होंने आज पूरा किया एक बिटिया का कन्यादान कर। मंत्री मंगल पांडेय ने वीरेंद्र राम और श्रीकांति देवी की पुत्री मीरा कुमारी का कन्यादान किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि भगवान ने मुझे कोई बेटी नहीं दी, इस कारण हमेशा मन में एक अधूरी इच्छा थी कि कभी किसी बिटिया का कन्यादान करूं। आज मुझे यह सौभाग्य वीरेंद्र राम जी ने दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं। मीरा कुमारी की शादी सोनकरा गांव निवासी रितेश कुमार से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंत्री मंगल पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहे और पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत कन्यादान की रस्म निभाई। पढ़ें:किशनगंज में बूढ़ी चना नदी में डूबे युवक का शव मिला; एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने दूसरे दिन किया बरामद शादी समारोह में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सिवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित जिले व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी भी सराती बनकर शामिल हुए। हालांकि इस भावुक पल को विपक्ष ने राजनीतिक बहस में बदलने की कोशिश की। विपक्षी दलों ने मंत्री पर सवाल उठाया कि जब शुभ लग्न नहीं था, तब शादी क्यों करवाई गई एक ब्राह्मण होकर मंगल पांडेय ने क्या हिंदू परंपरा का उल्लंघन किया इस पर अभी मंत्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन गांव और आमजन में इस पहल की सराहना हो रही है। लोगों ने कहा कि मंत्री पांडेय का यह कदम समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है कि बेटी किसी की भी हो, वह सबकी होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बेटी का कन्यादान कर भावुक हुए मंत्री मंगल पांडेय, कहा- ईश्वर ने पूरी की वर्षों पुरानी इच्छा #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #HealthMinisterMangalPandey #MangalPandey #SubahSamachar