Bihar Accident: मधेपुरा में बरात से लौट रही स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दो की मौत; परिजनों में मची चीख-पुकार

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना इलाके में रविवार रात बारात से लौट रहे दो वाहन बलुआहा पुल के समीप करीब 100 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों में एक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगियान निवासी चंद्रकिशोर यादव (55) के रूप में हुई। जबकि दूसरे मृतक की पहचान दूल्हे के दोस्त पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सिंहेश्वर से शादी के बाद सिंगियान लौट रहे थे। देर रात करीब 3 बजे घना कुहासा छाया हुआ था, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए। स्कॉर्पियो और नियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार अन्य लोग मौके पर मौजूद नहीं है। इसके साथ ही एक दूल्हे की कार भी पुल से लगभग 500 मीटर दूर गड्ढे में गिरा हुआ था। सोमवार सुबह लोगों ने पुल के नीचे दोनों वाहनों को देखकर पुलिस को सूचना दी। पढे़ं:मिर्ची पाउडर फेंककर चार बदमाशों ने व्यापारी को सीने में मारी गोली, 10 लाख की लूट; पुलिस जांच में जुटी मौके पर मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों पर बाहर निकाला। हरिपुर कला पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि पुल के पास कुहासा के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने पुल के दोनों ओर डिवाइडर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Accident: मधेपुरा में बरात से लौट रही स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दो की मौत; परिजनों में मची चीख-पुकार #CityStates #Bihar #Kosi #KosiNews #BiharNews #MadhepuraNews #MadhepuraViralNews #MadhepuraAccidentNews #MadhepuraHindiNews #SubahSamachar